अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की आपूर्ति कम होने से दूसरा डोज लेने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। कई लोगों ने बताया प्रथम डोज लिए अब 90 दिन हो गए। अब दूसरे डोज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य जलालपुर का दौड़ लगा रहे हैं। यहां बताया जाता है कि वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हुई है। हुई है तो खत्म हो गई। वहीं उन गांवो में जहां कोरोना के दूसरे लहर का प्रभाव ज्यादा दिखा था। वहां के लोग ज्यादा चिंतित हैं। देवरिया पंचायत के देवरिया ग्राम में दूसरी लहर के दौरान दस से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। लक्षण कोरोना का ही दिखा था। इससे गांव के लोग महीना भर तक काफी दहशत में थे। देवरिया में मई के प्रथम और दूसरे सप्ताह में लोगो को कोविशिल्ड की पहली डोज दी गई थी। लेकिन अब दूसरे डोज के लिए लोग प्रतीक्षारत हैं। कई लोगों ने बताया कि समय पर यदि डोज नहीं दिया जाएगा तो दवा का असर समाप्त हो जाएगा। फिर हम लोग कोरोना संक्रमित हो जाएंगे। यही बाते बसडिला तथा कोपा में भी लोगों ने बताई। इस बावत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष तिवारी ने बताया कि जिले से कोविड 19 वैक्सीन कोविशिल्ड की आपूर्ति बहुत कम हो रही है। इस कारण से समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि दूसरे डोज मे हो रहे विलम्ब से लोग चिंतित ना हो। दवा का असर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा