विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। चकसहबाज़ गाँव मे बुधवार की हुई शौचालय की टैकी दम घुटने से तीन युवक की मौत के बाद सूचना मिलने पर परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।इस दौरान उन्होंने ने तीनों पीड़ित परिजनों को सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दूरभाष पर बात कराया व सांसद ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए यथासंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।।इस मौके पर संतोष शर्मा,आइटीसेल पप्पु गुप्ता,अजयनाथ पूरी,चन्दन सिंह,बिकाश सिंह,राजेश राय,रामबाबू राय,विकास कुमार सिंह,सीताराम माझी,मौजूद थे।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द