राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड स्थित बी बी राम+2 विद्यालय स्थित नालंदा खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में छात्र/छात्राएं विभिन्न कोर्सों/पाठ्यक्रमों में नामांकन ऑनलाइन मोड से दिनांक 29 जुलाई 2021से 30 सितम्बर 2021 तक करा सकते हैं। केन्द्र समन्वयक नसीम अख्तर ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी विशेषकर छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शहर में जाना मुश्किल होता है। मैट्रिक एवम इन्टरमिडिएट की परिक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात घर के कामों तक सीमित हो जाती है। इसी समस्या को देखते हुए नालन्दा खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र को बी बी राम+2 विधालय नगरा, सारण में लाया गया है। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट कोर्स एवम डिप्लोमा सहित लगभग 105 से अधिक कोर्सों/पाठ्यक्रमों मे नामांकन ऑनलाइन मोड में प्रारंभ हो चुका है। छात्र/छात्राओं को अध्ययन केंद्र के नाम के स्थान पर बी बी राम+2 विद्यालय नगरा मेंशन करना होगा। नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए अध्ययन केंद्र पर ही विश्विध्यालय द्वारा नामांकन रशीद, प्रवेश पत्र, परिचय पत्र, अध्ययन सामग्रीआदि उपलब्ध करा दी जाती है, लेकिन परीक्षा हेतु उन्हे बिस्कोमान भवन पटना जाना होगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि छात्राओं अर्थात महिला अभ्यर्थियों हेतु सभी कोर्सों/पाठ्यक्रमों के नामांकन शुल्क में 25फीसदी छूट की भी व्यवस्था है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा