पीएमसीएच में इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने तोड़ा दम,घर मे पसरा मातम
पुत्र ने पांच लोगों को नामजद करते हुए दर्ज कराई प्राथमिकी, 3 जून को दो रिश्तेदारों के बीच हुई थी मारपीट
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के कटेशर रसूलपुर गांव में बीते 3 जून को दो रिश्तेदारो में आपसी विवाद को लेकर दोनों में जमकर मारपीट हुई थी।जिसमे इलाज के दौरान रविवार को एक व्यक्ति की पटना में मौत हो गई।उक्त व्यक्ति कटेशर रसूलपुर गांव निवासी धुपण साह बताये जाते है।मौत के बाद पुत्र ने शव के साथ नगरा थाना में पहुँचकर प्राथमिकी दर्ज कराई।मिली जानकारी अनुसार दोनों पक्षो से मारपीट के बाद घायलों का इलाज नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।वहीं धुपण साह की इलाज के लिए छपरा में भर्ती कराया गया जहां चिकिस्तक ने स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया जहाँ दस दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।बताते चले कि गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मद गांव निवासी बृजबिहारी साह की पुत्री की शादी धुपण साह के पुत्र से हुई थी जो कि 3 जून को लड़की के पिता अपनी पुत्री को विदाई कराने के लिए आये थे जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों समधी आपस मे ही भीड़ गए जिससे दोनों पक्षो से जमकर मारपीट शुरू हो गई।दोनों पक्षो से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।वहीं रविवार की देर शाम पटना से शव पहुचते ही घर मे कोहराम मच गया।मृतक के पुत्र विकास कुमार साह ने नगरा ओपी थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि गरखा थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवास बृजबिहारी साह पुत्र रंजीत साह,पवन कुमार,नीरज कुमार,सत्येंद्र कुमार सभी लोग आए हुए थे बिदाई कराने के लिए बिदाई उस दिन बिदाई नही करने पर मारपीट शुरू कर दिए।वहीं इस सबंध में नगरा ओपी प्रभारी नित्यानंद सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा