छात्र संगठन आरएसए का प्रतिनिधि मंडल छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर मिला कुलसचिव से
छपरा (सारण): जयप्रकाद विश्वविद्यालय का छात्र संगठन आर एस ए का एक प्रतिनिधिमंडल कुलसचिव से मिलकर छात्र हित मे मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आर एस ए नेता मनीष पांडेय मिंटू, कुणाल सिंह, भूषण सिंह,गुलशन यादव, आदि के द्वारा छात्रों के विभिन्न मांगों को रखते हुए कुलसचिव से कहा गया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019 -20 के छात्र छात्राओं का अभी तक पंजीयन कार्ड नहीं मिला है । नामांकन होने के 90 दिनों के अंदर पंजीयन कार्ड उपलब्ध कराना है उसके बावजूद अभी तक नहीं मिला है इसे तुरंत उपलब्ध कराया जाए तथा स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020- 21 में नामांकन के लिए आवेदन प्रारंभ की जाए। स्नातक प्रथम खंड 2020- 21 में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में नामांकन के लिए राज्य सरकार से जितने स्वीकृत सीट हैं। उसको दोगुना करने हेतु राज्य सरकार के शिक्षा विभाग को लिखा जाए एवं नामांकन चालू होने से पहले उतने सीटों की बढ़ोतरी का पत्र निर्गत करा लिया जाए ।क्योंकि महामहिम कुलाधिपति महोदय द्वारा स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया है कि निर्धारित सीट से एक भी नामांकन अधिक नहीं होना चाहिए। सारण प्रमंडल में इस बार इंटर पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 10 गुना अधिक है। इसलिए नामांकन चालू करने के पहले सीटों की संख्या की बढ़ोतरी करा ली जाए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण