रोजगार की व्यवस्था न होने के कारण मजदुरों ने किया पलायन: पवन गुप्ता
छपरा (सारण)। : सोमवार को जन अधिकार छात्र परिषद की एक दिवसीय बैठक जेपी विश्वविधालय अध्यक्ष पवन गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता जेपी विश्वविधालय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने की।बैठक मे आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए हर पंचायत स्तर से लेकर कॉलेज स्तर तक छात्र युवाओं को जन अधिकार पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के विचारधारा से जुड़ने पर जोड़ दिया गया।
वही जेपी विवि अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के 15 वर्षो के कार्यकाल से त्रस्त हो चुकी है।नीतीश कुमार अपने 15 साल के शासन में एक ऐसे मुख्यंंमत्री है,जिन्होने बिहार के लिए न रोजगार की व्यवस्था की और न ही शिक्षा की ,जिसके कारण लाखो की तादात मे छात्र और मजदूर अन्य राज्य से पलायन को मजबुर हो गए हैं। और अब इस महामारी की वजह से उन मजदूर और छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वही छात्र नेता वासु विकास ने सभी छात्र नेताओं से अपील करते हुए कहा कि हर पंचायत मे हमे नीतीश कुमार के 15 वर्षो वाली कुशासन सरकार की विफलताओं को जनता के बीच सामने लाना चाहिए।जिससे अबकी बार जनता एक बेहतर विकल्प को चुनकर सरकार का निर्माण करें।जो छात्रों और मजदूरों की समस्या से भलीं-भांति वाकित हो।. बैठक मे पवन गुप्ता,छात्र नेता वासु विकास,महासचिव दीपक कुमार मांझी उपाध्यक्ष आनंद यादव,मशरक प्रखण्ड प्रभारी रोहित सिंह,गंगा सिंह कॉलेज अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह,रंजीत कुमार सिंहा,अभिनीत सिंह व अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा