- सदर अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ के दरमयान एक और बच्चे की हुई मौत
शशी सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज ।
छपरा (सारण)। नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मोहल्ले में घर की दीवार गिरने से एक 7 वर्षीय बच्चा दब गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं मौजूद परिजनों के द्वारा जल्दी ईट पत्थर हटाकर बच्चे को निकाला गया और आनंद थाने में छपरा सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी।मौजूद लोगों ने बताया कि अंश घर के बगल में ही खेल रहा था उसी दौरान अचानक घर गिर गया जिसकी वजह से वह मौके पर ही दब गया और पूरी तरह से जख्मी हो गया जिसके बाद उसे आनन फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया है।
इसके बाद परिजन उस बच्चे का शव लेकर अपने घर चले गए। और दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। घर मे रोना पीटना मचा हुआ था। तभी किसी की निगाह पड़ी की बच्चे के शरीर मे कम्पन हो रही है तो लोग पुनः डॉक्टर के यहां भागे। और प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया। प्राइवेट डॉक्टर ने सदर अस्पताल में दिखाने को कहा तो परिजन एक बार फिर सदर अस्पताल बच्चे को लेकर पहुचे।और डाक्टरों से देखने की अपील की । डियूटी पर मौजूद डाक्टरों ने उस बच्चे को पुनः देखा। लेकिन बच्चा जीवित नही था। इस पर परिजन आक्रोशित हो गया और डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़ फोड़ शुरू कर दिया। इसके बाद इमरजेंसी में कार्यरत डॉक्टर अपनी जान बचा कर भागे। इसी बीच परिजन हंगामा करते रहे। और
इमरजेंसी पूरी तरह से खाली हो गया। इस बीच डाक्टरों के न रहने से एक और बच्चा जो वहां पहले से भर्ती था उसकी भी मौत हो गयी।। घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार थानाध्यक्ष और टाउन थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। वही घटना की सुचना पाकर अस्पताल उपाधीक्षक भी इमरजेंसी में पहुचे और ठप्प पड़ी इमरजेंसी को फिर से चालू कराया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रूप गंज मोहल्ला निवासी बबलू श्रीवास्तव के पुत्र 7 वर्षीय अंश कुमार के रूप में की गई है। वही इमरजेंसी ने डाक्टरों के न रहने से कोपा थाना के कुमना गाँव निवासी शिवा उम्र 6 वर्ष पिता परमेश्वर राम की भी मौत हो गयी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा