अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। बिहार शिक्षा सेवा के तेज तर्रार, ईमानदार अधिकारी और ट्रेनिंग कालेज बंगरा के प्राचार्य राजन गिरी को शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गयी।इस मौके पे महाविद्यालय के उप-प्राचार्य पप्पू कुमार ने उन्हें शाल,बुके और प्रतीक चिन्ह देकर कालेज के सभागार में सम्मानित किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की।उन्होंने कहा कि कालेज के प्रत्येक गतिविधियों में उनके योगदान तथा प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। वरीय व्याख्यता राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि राजन गिरी सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर सफल बनाने में हमेशा अपना महत्वपूर्ण योगदान किए हैं, जिससे कालेज की गतिविधियों को बढ़ावा मिला है और एक नई पहचान मिली है। व्याख्याता डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि व्याख्याता,शिक्षकेतर कर्मचारी और प्रशिक्षुओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में भी उनका योगदान अतुलनीय रहा है इससे न केवल सबका का विश्वास प्राचार्य के प्रति बढ़ा, बल्कि कालेज के प्रत्येक गतिविधियों को आगे बढ़ाने और कालेज का नाम जिले के अग्रणी पंक्ति में रखने में हमेशा सफल रहे। इस मौके पर कालेज के सभागार में नए प्राचार्य राम विनय पासवान का स्वगात सभी महाविद्यालय के सदस्यों ने गर्मजोशी से किया।नए प्राचार्य ने बताया कि वो कालेज को जिले ही नही बल्कि राज्य के अग्रणी पंक्ति में ले जाने का प्रयास करेंगे। स्वागत सह सम्मान समारोह में लिपिक हरेंद्र सिंह,अफताब आलम, कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश साह और प्रशिक्षु अमन राज, अमरेश मिश्रा, आलोक, ऐश्वर्या, आभा सहित सत्र 2019-2021 और सत्र 2020-2022 के प्रशिक्षु और अन्य कालेज कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा