अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर बाजार पर एपी एस मॉल का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन पूर्व सैन्य पदाधिकारी अवधेश तिवारी ने फीता काटकर के किया। इसके पहले संचालक पूर्व सैनिक पुष्पेंद्र तिवारी व अखिलेंद्र तिवारी ने वैदिक मंत्रो के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। पूर्व सैनिक पुष्पेंद्र तिवारी ने बताया कि जलालपुर में कोई मॉल नहीं था। यहां के लोगों को एक साथ घरेलू सामानों को क्रय करने के लिए छपरा जाना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की सुविधा के लिए एक ही जगह पर सभी घरेलू सामानों की आपूर्ति की जा रही है। मॉल के खुल जाने से खासकर स्थानीय महिलाओं को काफी सुविधा मिलेगी। मौके पर मनिंद्र कुमार पांडेय, इंसाफ अली, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, अविनाश तिवारी, विजय कुमार साह, पंकज तिवारी, रवि गुप्ता डा विमलेश्वर पांडेय सहित कई अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा