दिघवारा(सारण)। गंगा नदी पर दिघवारा से शेरपुर के बीच बनने वाले 6 लेन पुल निर्माण को लेकर दिघवारा क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से संबंधित आपत्तियों व निराकरण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने भूस्थल का निरीक्षण किया। शुक्रवार को दिघवारा के चकनूर गांव में जिला भूअर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार, एनएचआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर घनश्याम कुमार, लैंड एक्जयूटिव एक्सपर्ट संजय कुमार, जिला रजिस्ट्रार, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, नगर पंचायत के जेई रविरंजन गिरी सहित अन्य कर्मी के साथ पुल निर्माण को लेकर बनने वाली रिंग रोड के भूमि अधिग्रहन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित भूस्वामियों व ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी थी। जहां कुछ ग्रामीणो ने इन अधिकारियों के समक्ष रिंग रोड निर्माण के अंतर्गत पड़ने वाले गुप्तेश्वरनाथ मंदिर व मस्जिद को नहीं तोड़े जाने की बात कही तो वहीं अधिसंख्य लोगों ने विकास कार्य के लिए पुल निर्माण को किसी भी हालत में बनाने का पक्ष रखा। ग्रामीणो ने कहा कि पुल निर्माण में जिस भी भूस्वामी का भूमि अधिग्रहण किया गया है। उन लोगो का कोई आपति व विरोध नही है। वही लोग इस कार्य में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रहे है, जो अवैध रूप से भूमी को कब्जा कर रखे है। ग्रामीण उपेन्द्र राय, कमलेश दूबे, रौशन मिश्रा, अमरेन्द्र चौरसिया आदि ने पुल निर्माण की अधिकारियों के समक्ष पूरजोर पक्ष रखा। इधर अधिकारियों ने कहा कि भूस्वामियों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसका प्रयास रहेगा। नगरीय क्षेत्र के खाली जमीन को विकासशील जमीन का दर्जा देकर गजट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा