परसा (सारण)। निर्माणाधीन शौचालय की टंकी का शेटरिंग खोलने के दौरान प्रखंड के माड़र टोले चकसहबाज गांव में बुधवार को दम घुटने से मृत दो मजदूरों में माड़र के स्व धर्मनाथ सिंह के बीस वर्षीय पुत्र दिनेश व बच्चू मांझी के पुत्र राधे एवं गृहस्वामी 37 वर्षीय मुमताज अली उर्फ गुड्डू का शव पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार की रात करीब नौ बजे गांव पहुंचा। शव के आने के साथ ही परिजनों में एक बार फिर से चीख-चीत्कार शुरू हुई। मजदूरों एवं गृहस्वामी की मौत के बाद गुरुवार को गांव में पूरे दिन मातम पसरा रहा। माड़र के चकसहबाज में शौचालय की टंकी का शेटरिंग खोलने के दौरान दो तीन अलग-अलग घरों में माड़र के स्व धर्मनाथ सिंह तथा बच्चू मांझी के घर में पूरी रात रुन्दन-क्रंदन होता रहा। वहीं माड़र टोले चकसहबाज में गृहस्वामी मृतक मुमताज उर्फ गुड्डू के घर में भी चीख-चीत्कार मचती रही। हादसे में एक साथ दो मजदूरों एवं गृहस्वामी की मौत के बाद मजदूर दिनेश तथा राधे का अंतिम संस्कार गंडक नदी के बलिगांव घाट पर किया गया। मजदूरों का दाह संस्कार बलिगांव घाट पर तो गृहस्वामी को कब्रिस्तान में दी मिट्टी करीब साढ़े आठ बजे दोनों मजदूरों की अर्थी माड़र से एक साथ उठाई गई। ग्रामीण कंधा देकर करीब पांच किमी की दूरी पैदल चलकर बलिगांव घाट पर शवों को ले गए। जहां दोनों की चिता सजाई गई।दिनेश को मुखाग्नि उसके बड़े भाई राजेश सिंह ने दी। राधे की चिता सजाने के बाद उसके पिता बच्चू मांझी के दिल्ली से पहुंचने के बाद करीब तीन बजे मुखाग्नि दी गई। वहीं हादसे का शिकार गृहस्वामी मुमताज उर्फ गुड्डू के शव को ताबूत में लेकर परिजन व ग्रामीण समीप स्थित माड़र दरगाह की कब्रिस्तान पहुंचे।जहां उपस्थित परिजनों व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जनाजे की नमाज अदा किया और शव को मिट्टी दी गई। हादसे में एक साथ हुए तीन की मौत के बाद मृतक के घरों पर रिश्तेदारों व जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा।इस अनहोनी घटना पर जनप्रतिनिधि व रिश्तेदारों ने शोक जताया। हादसे का शिकार हुए दो मजदूरों में दिनेश कुमार एवं राधे तथा गृहस्वामी मुमताज उर्फ गुड्डू के परिजनों को बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने 20-20 हजार रुपए की पारिवारिक लाभ की प्रक्रिया पूरी कराई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा