छपरा (सारण)। जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ता धनौरारा निवासी शिवनाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि में कई गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा नेता एवं घर-परिवार के सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं किये गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जन संघ के समय से पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य के साथ समाजिक स्तर पर भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनके द्वारा अपने बाबा के नाम पर जमीन दान कर शीतल सिंह सरस्वती शिशु मंदिर धनौरा के नाम से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक ऐसे विद्यालय की नींव रखी गई, जिसमें शिक्षा के साथ नैतिकता एवं सामाजिक कार्य के साथ राष्ट्रवाद की शिक्षा देने में अग्रणी रहा है। जिसमें वह विद्यालय संस्थापक सचिव भी रहे। भाजपा प्रवक्ता श्रीनिवास सिंह ने कहा कि उनके व्यक्तित्व और आचरण को हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे हम सब के अभिभावक और मार्गदर्शक थे। जिनकी कमी पूरी नहीं हो सकती है। इस मौके पर पूर्व प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, भाजपा नेता अजय मांझी, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, उच्च विद्यालय धनौरा के प्रधानाचार्य एवं शिवनाथ सिंह के पुत्र कुमार आलोक, अरविंद सिंह, सदानंद सिंह, मिथिलेश सिंह, अशोक सिंह, जयप्रकाश सिंह, हरवंश सिंह, सुनील सिंह, लक्ष्मण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, आशुतोष कुमार सिंह आदि शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा