राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/मांझी (सारण)। अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शैलेश कुमार गिरि ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए दाउदपुर के छठु गिरि, फागु गिरि व कामता गिरि के शहादत दिवस को सरकारी स्तर पर मनाने की मांग की है। श्री गिरि ने पूर्व मंत्री नागमणि से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात करने के बाद बताया कि गिरि बंधुओं की शहादत दिवस सरकारी स्तर पर मनाने को लेकर जल्द ही एक डेलिगेशन राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा। इसके लिए क्षेत्रीय सांसद, विधायक समेत अन्य लोगों को भी प्रयास करने की जरूरत है।उन्होंने प्रतिवर्ष स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किये जाने की सराहना की। इधर स्मारक समिति के अध्यक्ष शारदानंद सिंह, सचिव सुमन गिरि, कामरेड अरुण कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को दाउदपुर के तीनों शहीदों की शहादत दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जिसमें क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों समेत दूर-दराज से भी कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।बताते चले कि हाल ही में स्मारक समिति की एक बैठक हुई है जिसमे एक स्वर से स्मारक समिति के संस्थापक सदस्य शिवनाथ पूरी एवं सचिव सुमन गिरी ने भी सरकारी स्तर पर शहादत दिवस मनाने की बात कही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी