राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। नन्दलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर के सभागार में शुक्रवार को डॉ. धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सहायक प्राध्यापकों (अतिथि) की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में महाविद्यालय के अतिथि शिक्षक संघ का पैनल तैयार किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से सभी सहायक प्राध्यापक डॉ. आशीष प्रताप सिंह, डॉ. इन्दु कुमारी, डॉ. रूबी चन्द्रा, मनोज कुमार, डॉ. राकेश रंजन, मुस्तइज आलम, वसीम रजा, सुभाष कुमार दास ने डॉ. सुनील कुमार सिंह को सहायक प्राध्यापक (अतिथि) संघ का अध्यक्ष व रमेश कुमार रजक को सचिव चुना गया। उक्त जानकारी कॉलेज के शिक्षक डॉ. सुनील कुमार सिंह ने दी। अतिथि शिक्षक संघ के श्री सिंह को अध्यक्ष चुने जाने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।बधाई देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नेता व पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह समाज, आरएसए छात्र संघटन के सरंक्षक मनीष पाण्डेय मिन्टू समेत अन्य गणमान्य शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा