राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के शनिचरा बाजार स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को मांझी मध्य मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच मनोज प्रसाद ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने मध्य मंडल कार्यसमिति के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन देश को समर्पित कर दिया है इससे हमें सबको सीख लेने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी के मिहनत का परिणाम है कि आज देश के करोड़ों गरीब परिवारों को आवास, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, गैस चूल्हा, मुद्रा लोन, आयुष्मान योजना, नियमित काम तथा सस्ते दाम पर राशन की व्यवस्था और किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए जैसी बहुत-सी कल्याणकारी योजनाएं आज चल रही हैं। इसके अलावा उनके द्वारा कई ऐतिहासिक कदम भी उठाए गए हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता हेमनारायण सिह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिथिलेश प्रसाद, प्यारे अंगद, मनोज सिंह, निर्मल पाण्डेय, सूर्य प्रकाश तिवारी, उमेश साह, भरत मांझी, शिवाजी सिह, सुरेश यादव, अजय कुमार पुरी, सोनू सिह, आशीष मिश्रा आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन