- ओवैस रजा 500 सौ में 475 अंक लाकर परिवार व मशरक प्रखंड का नाम किया ऊंचा
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक के बहरौली गांव की आंगनवाड़ी सेविका के पुत्र ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है।बहरौली गांव निवाशी आंगनवाड़ी सेविका साजिदा खातुन व शिक्षक सैयद अली के पुत्र ओवैस रजा ने सीबीएसई बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक से उतीर्ण होकर पूरे प्रखंड समेत माता पिता का नाम रौशन किया हैं।ओवैस रजा शुरू से पढ़ाई लिखाई में हमेशा अव्वल रहता है।आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने की लक्ष्य रखा है। बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,आचार्य नरेंद्र देव् पब्लिक स्कूल छपरा के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह व विद्यालय के सचिव अनिता सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,मशरक प्रखंड उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मुकेश बाबा ने उज्जवल भविष्य की कामना की।वही उसके मित्रों ने शुभकामना के साथ मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। ओवैस रजा ने साइंस का विद्यार्थी रहकर 500 सौ में 475 अंक यानी 95 प्रतिशत से अपना रिजल्ट हासिल किया। हालांकि इस बार कोरोना वायरस से सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी नही किया है। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा रद करते हुए जनरल मार्किंग के आधार पर सरकार ने 12वी के नतीजे जारी किया। इस बार सरकार ने कोरोना के चलते पूर्व के वर्ग के मूल्यांकन फार्मूला से बारहवीं के रिजल्ट घोषित किया गया है


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी