- ओवैस रजा 500 सौ में 475 अंक लाकर परिवार व मशरक प्रखंड का नाम किया ऊंचा
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक के बहरौली गांव की आंगनवाड़ी सेविका के पुत्र ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है।बहरौली गांव निवाशी आंगनवाड़ी सेविका साजिदा खातुन व शिक्षक सैयद अली के पुत्र ओवैस रजा ने सीबीएसई बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक से उतीर्ण होकर पूरे प्रखंड समेत माता पिता का नाम रौशन किया हैं।ओवैस रजा शुरू से पढ़ाई लिखाई में हमेशा अव्वल रहता है।आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने की लक्ष्य रखा है। बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,आचार्य नरेंद्र देव् पब्लिक स्कूल छपरा के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह व विद्यालय के सचिव अनिता सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,मशरक प्रखंड उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मुकेश बाबा ने उज्जवल भविष्य की कामना की।वही उसके मित्रों ने शुभकामना के साथ मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। ओवैस रजा ने साइंस का विद्यार्थी रहकर 500 सौ में 475 अंक यानी 95 प्रतिशत से अपना रिजल्ट हासिल किया। हालांकि इस बार कोरोना वायरस से सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी नही किया है। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा रद करते हुए जनरल मार्किंग के आधार पर सरकार ने 12वी के नतीजे जारी किया। इस बार सरकार ने कोरोना के चलते पूर्व के वर्ग के मूल्यांकन फार्मूला से बारहवीं के रिजल्ट घोषित किया गया है


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन