पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास शुक्रवार की रात अनियंत्रित ऑटो की सड़क दुघर्टना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आर्मी कैंटिन संचालक व बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने घायलों में एक को सरकारी अस्पताल मशरक और दो को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।निजी क्लीनिक में भर्ती घायलों की पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी तारकेश्वर साह का 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार, रामेश्वर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार और सरकारी अस्पताल में घायल की पहचान नही हो सकी। मामलेे में घायल ने बताया कि शुक्रवार की रात मशरक अस्पताल चौंक से पैसेंजर से भरी ऑटो डुमरसन जा रहा था कि बंगरा के पास सामने से अनियंत्रित मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई और पलट गई जिसमें ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस गश्ती दल ने घायलों का हाल चाल जाना तब तक क्षतिग्रस्त ऑटो मौके से फरार हो गया। थाना पुलिस मामलेे में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी