राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बकवा पंचायत के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने नवपदस्थापित बीडीओ राकेश रौशन को सम्मानित किया। समाजसेवी सत्येंद्र तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों गणमान्य लोगों ने बीडीओ को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री तिवारी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि नवपदस्थापित बीडीओ के कुशल नेतृत्व में पानापुर प्रखंड के चहुमुंखी विकास होगा। वहीं बीडीओ राकेश रौशन ने सम्मानित करनेवाले लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीओ रणधीर प्रसाद, बीसीओ पंकज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सिंह, सत्येंद्र तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, डॉ. प्रभात कुमार मिश्रा, संतोष तिवारी, विनोद साह, राजन तिवारी, संजय पाल, संजय तिवारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन