राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बकवा पंचायत के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने नवपदस्थापित बीडीओ राकेश रौशन को सम्मानित किया। समाजसेवी सत्येंद्र तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों गणमान्य लोगों ने बीडीओ को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री तिवारी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि नवपदस्थापित बीडीओ के कुशल नेतृत्व में पानापुर प्रखंड के चहुमुंखी विकास होगा। वहीं बीडीओ राकेश रौशन ने सम्मानित करनेवाले लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीओ रणधीर प्रसाद, बीसीओ पंकज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सिंह, सत्येंद्र तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, डॉ. प्रभात कुमार मिश्रा, संतोष तिवारी, विनोद साह, राजन तिवारी, संजय पाल, संजय तिवारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी