राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय बाजीतपुर का छात्र प्रफुल्ल कुमार ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2021 में राज्य स्तर पर 12 वां रैंक प्राप्त किया है। 24 जनवरी 2021 को आयोजित परीक्षा में उसने 189 अंक में 123 अंक प्राप्त कर स्टेट लेवल पर 12वां रैंक प्राप्त किया था। उसकी इस उपलब्धि में प्रताप छपरा गांव के ब्रम्ह स्थान पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता तुफान कुमार सिंह के द्वारा शुक्रवार को सम्मान सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लोगों ने प्रताप छपरा गांव निवासी दिनेश पंडित के पुत्र प्रफुल्ल कुमार एवं शिक्षक नवीन सिंह व सचिन सिंह को फुलमाला पहनाकर स्वागत किया। सभी लोगों ने प्रफुल्ल कुमार को आशीर्वाद दिया और कहा कि इसीतरह गांव का नाम देश दुनिया में रौशन करे। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला किसान मोर्चा महामंत्री श्री जीतेन्द्र सिंह तथा संचालन किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य अर्जुन सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता राकेश सिंह, जिला महामंत्री अनिल सिंह, राम अनुप शर्मा, घनश्याम द्विवेदी, चंदन सिंह, जीतेन्द्र सिंह उर्फ भूलनजी, सुरेश सिंह, वीरबहादुर सिंह, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, मनोज राय समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन