राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के श्रीनाथ बाबा घाट पर सरयू नदी में दादी के साथ स्नान व पूजा करने पहुंचा युवक डूब गया। सिक्किम में रहने वाला नीतीश अपनी शादी के लिए लड़की देखने आया था। शुक्रवार को ही दोपहर में वापसी की ट्रेन थी। युवक जलालपुर प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत सरवी सरेयां गांव निवासी अशोक साह का 22 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार बताया गया है। नितेश अपनी दादी को श्रीनाथ बाबा के दर्शन एवं सरयू स्नान कराने के लिए रिविलगंज लेकर आया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। इस घटना से आहत नितेश की दादी जोर-जोर से रोने लगी। घाट पर मौजूद लोगों के साथ स्थानीय लोगों ने उन्हे संभाला। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रिविलगंज के सीओ को दी। सीओ के पहुंचने के बाद युवक की खोजबीन शुरू हुई। संवाद प्रेषण तक उसकी खोजबीन जारी रही। रिविलगंज पुलिस द्वारा जलालपुर पुलिस के माध्यम से नितेश के गांव में इसकी सूचना भेज दी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा