राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में कार्यरत एक आशा कार्यकर्ता की शुक्रवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतिका नारायणपुर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद की 58 वर्षीय पत्नी व आशा कार्यकर्ता लाखों देवी बताई जाती हैं। जानकारी के अनुसार मृतिका नारायणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में आशा कार्यकर्ता के रूप में रेफरल अस्पताल तरैया में कार्यरत थी। शुक्रवार की सुबह में अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन अभी कुछ समझ ही पाते कि तब तक हृदयाघात से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हैं रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, नारायणपुर पंचायत के मुखिया तारकेश्वर राय, बीडीसी सदस्य नागेंद्र प्रसाद ने मृतिका के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया तथा इस दुख की घड़ी में धैर्य पूर्वक काम लेने की बात कही। अस्पताल प्रभारी श्रीनाथ प्रसाद में बताया कि मृतिका की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। फिर भी वह अपनी कार्य को पूरी निष्ठा के साथ कर रही थी। अचानक उसकी मौत से परिवार पर गहरा शोक पहुंचा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन