- 800 लोगों ने लिया वैक्सीन, 81 लोगों का हुआ जांच
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया क्षेत्र में पिछले दिनों के मुकाबले अब टीका लेने वाले लोगों का संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। यही कारण है कि वैक्सिनेशन सेंटरों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है लेकिन लोगों के भीड़ के अनुपात में वैक्सीन कम पड़ने के कारण सैकड़ों लोग वापस लौट जा रहे हैं। वैक्सिनेशन सेंटर पर सुबह से लोग वैक्सीन लेने के इंतजार में खड़े रह रहे हैं कि कब उनका नम्बर आये और टीका लगवाये। लेकिन वैक्सीन खत्म होने के कारण अत्यधिक लोग टीका लेने से वंचित रह जा रहे है। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को मध्य विद्यालय नेवारी, पैक्स गोदाम/आरटीपीएस केंद्र गवन्द्री, मध्य विद्यालय उर्दू छोटा माधोपुर, एवं प्राथमिक विद्यालय लौवां में लोग टीका लेने के लिए सुबह से ही कतारबद्ध खड़े रहे। लोगों की उपस्थिति के अनुसार वैक्सीन कम पड़ जा रहा है। आज 45+ और 18+ दोनों वर्ग के 800 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। वहीं टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ को नियंत्रण करने में स्वास्थ्य कर्मियों के पसीने छूट जा रहे है। भीड़ के कारण लोग हंगामा शुरू कर दे रहे है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को एक पत्र प्रेषित कर केंद्रों पर भीड़ को कतारबद्ध कराने की अपील की है। इधर स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि रेफरल अस्पताल तरैया में शुक्रवार को 45 लोगों का कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया। जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 36 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। इन लोगों का जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल पर मैसेज द्वारा प्राप्त होगा तथा अस्पताल प्रशासन को भी इसकी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण का ग्राफ गिरा हुआ है फिर भी लोगों को लापरवाह होने की जरूरत नहीं है। लोगों को अभी भी भीड़ भार वाले जगह से बचना होगा तथा चेहरे पर फेस मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। इधर पूर्व से निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर अस्पताल प्रभारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने निरीक्षण किया एवं लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से टीका लेने की अपील की।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन