संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पूर्व की शिकायत पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर द्वारा शनिवार को करही पंचायत के वार्ड नं- 13 स्थित मतदान केंद्र की गहनता से जांच किया गया। बीडीओ श्री ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिली थी कि वर्तमान मुखिया के घर से सौ मीटर के अंदर पंचायत चुनाव के लिये बूथ बनाया गया है। जिसके आलोक में जेई एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति में फीता से मापकर जांच की गई तो मतदान केंद्र सौ मीटर के बाहर पाया गया। जिसके साथ ही शिकायत निराधार पाई गई। ऐसे में आगामी पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र अपने नियत स्थान पर ही रहेगा। मौके पर बीपीआरओ अनवार अहमद,जेई वसीर रहमान सहित सभी संबंधित कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा