पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में वाहन चेकिंग अभियान से बड़ी दुर्घटना की आंशका, दुकानदारों की बिक्री ठप्प
मशरक (सारण)। थाना पुलिस द्वारा बाजार क्षेत्र के महावीर चौंक पर वाहन चेकिंग अभियान लगाये जाने से वहा किसी बड़ी सड़क दुघर्टना की आंशका बनी हुई है वही वहां के आस पास के दुकानदार अपनी रोजी रोटी को लेकर परेशान हो गए हैं वही जहां वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है वहां व्यस्त बाजार क्षेत्र और दो- दो हाइवे सड़क जो बाजार क्षेत्र से गुजरती है वही बस स्टैंड के तीन मुहानी सड़क पर आधा दर्जन पुलिस जवानों के साथ प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।अभी दो दिन पहले ही मोटरसाइकिल सवार दो युवक बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गये थे जिसे घायलावस्था में सदर अस्पताल रेफर किया गया था।वही आस पास के दुकानदारों ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लाॅक डाउन में महावीर चौक पर पुलिस बल की तैनाती हुई। लाॅक डाउन में तो दुकानें बंद थी पर लाॅक डाउन हटने के बाद भी वहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चला जाता है। जिससे वहां बराबर मोटरसाइकिल की भीड़ लगी रहती है वही बराबर उस सड़क से हजारों बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है जिससे बड़ी दुर्घटना की घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है। साथ ही पुलिस चेकिंग के भय से इस इलाके में ग्राहकों का आना जाना नाम मात्र का हो गया है जिससे दुकानों की बिक्री प्रभावित हुए हैं।कुछ छोटे दुकानदारों ने बताया कि पुलिस बल के भय से लोगों ने इस तरफ आना ही छोड़ दिया है जिससे किसी किसी दिन तो दुकानों की बोहनी तक नही हो रहीं हैं। लाॅक डाउन में तो किसी तरह परिवार जनों का पेट पाला गया पर अब तो भोजन की चिंता नहीं दुकान का किराया देने में भी सोचना पड़ेगा। वही इस बारे में कुछ दुकानदारों ने बताया कि थानाध्यक्ष अभी छुट्टी पर हैं उनकेे आने पर इस समस्या को उनके सामने रखकर अनुनय-विनय किया जायेगा कि इस वाहन चेकिंग अभियान को बाजार क्षेत्र से बाहर हाइवे पर कर दिया जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा