संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सावन के पावन महीने में देवो के देव महादेव को प्रसन्न करने को लेकर भक्तों द्वारा पूरी भक्तिभाव के साथ पूजा पाठ किया जा रहा है। जिसमें बच्चें भी पीछे नही है। इस बीच प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित कन्हौली संग्राम निवासी व एक निजी विद्यालय में वर्ग तीन में पढ़ने वाले आठ वर्षीय छात्र ने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिये घर मे मौजूद सामग्री से ही भब्य और आकर्षक बेदी का निर्माण कर परिवार सहित आसपास के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।वही उक्त छात्र द्वारा सावन महीने के महत्व और भोलेनाथ की महथा पर भी प्रकाश डाला गया।जिसकी ग्रामीणों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई।परिजनों ने बताया कि आदित्य शुरू से ही पढ़ने के साथ-साथ पूजा पाठ में सक्रिय रहता है।घर परिवार के साथ-साथ गांव कस्बे में भी किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।छात्र के द्वारा सुंदर बेदी के निर्माण करने पर विक्की कुमार सिंह,राणा कुमार सिंह,धूमल सिंह, रविकांत सिंह,सहित दर्जनों उपस्थित लोगों के द्वारा बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा