संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शिक्षक कभी सेवानिबृत नहीं होते, बल्कि ताउम्र शिक्षा का अलख जगाने को लेकर प्रयासरत रहते है। उक्त बाते बीईओ इन्द्रकांत सिंह ने शनिवार को मध्य विद्यालय चेतन छपरा के प्रधानध्यापक श्री अच्छेलाल के सेवानिबृति पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित बिदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित शिक्षको एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कही।बिदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिबृत एचएम को अंगवस्त्र,शॉल,छाता, धार्मिक पुस्तकें डायरी,पेन आदि सामग्री देकर शिक्षको ने सम्मानित किया।समारोह की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किया।समारोह के दौरान एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने अवकाशप्राप्त शिक्षक के सेवाकाल की चर्चा करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों के साथ मधुर व्यवहार,आपसी मेल और सद्भाव के साथ काम करना,सबको एक साथ लेकर चलने की प्रबृत्ति उक्त शिक्षक में विद्यमान थी।इनकी कार्यशैली की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।मौके पर डीडीओ जलालुदीन, बीआरपी सतेन्द्र मिश्रा, आस महम्मद,एचएम सच्चिदानंद शर्मा,नाजिर हुसैन,सुरेंद्र प्रसाद राय, श्रीभगवान राम,छठिलाल चौधरी सहित दर्जनों शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण