शशि सिंह । राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण रेंज के 39 वें डीआईजी के रूप में 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी रविंद्र कुमार ने बिहार के चर्चित डीआईजी मनु महाराज से प्रभार ग्रहण किया। आज सारण प्रक्षेत्र के जिला मुख्यालय छपरा पहुंचने पर डीआईजी रविंद्र कुमार का स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया छपरा के डीआईजी कार्यालय में आज सुबह से ही नए डीआईजी रविंद्र कुमार के आने की खबर के बाद पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा गया और सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल काफी संख्या में तैनात था। दोपहर 2:00 बजे के बाद डीआईजी रविंद्र कुमार का काफिला छपरा के कमिश्नरी स्थित डीआईजी कार्यालय पहुंचा और जहां पर उनका स्वागत निवर्तमान डीआईजी मनु महाराज, एसपी संतोष कुमार ने किया इसके बाद डीआईजी कार्यालय मे निवर्तमान डीआईजी मनु महाराज से रवींद्र कुमार ने चार्ज लिया और पदभार ग्रहण किया। रवींद्र कुमार मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले है।रविंद्र कुमार की शिक्षा दीक्षा हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेज में हुई है। नए डीआईजी को कई चुनौतियों का सामना करना होगा। अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण व शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने, यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के अलावा छपरा, सीवान और गोपालगंज में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने जैसी चुनौतियां सामने होंगी। मालूम हो कि रविंद्र कुमार मुजफ्फरपुर में डीआईजी के पद पर, पटना पश्चिमी के एसपी व वर्तमान में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीआईजी के पद पर कार्यरत थे। जब वे पटना पश्चिम के पुलिस अधीक्षक रहे, उस वक्त पटना के सीनियर एसपी मनु महाराज थे। गौरतलब है की मन्नु महाराज को पांच वर्ष के लिये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। और उन्हें आईटीबीपी मे डीआईजी बनाया गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि