अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड की आपूर्ति बढ़ने से लोगों की मायूसी कुछ हद तक दूर हुई है। दूसरा डोज लेने वाले लोगों को इससे राहत महसूस हो रही है। शनिवार के दिन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 500 डोज कोविशिल्ड की आपूर्ति हुई थी। इसके पहले इसकी आपूर्ति बहुत कम हो रही थी। मई महीने में प्रथम डोज लिए लोगों को चिंता सता रही थी कि उनका दूसरा डोज समय से नहीं मिलेगा तो दवा का प्रभाव कम हो जाएगा। इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष तिवारी ने बताया कि इससे दवा का प्रभाव कम नहीं होता है। शनिवार को जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर लोगों के लिए इसे सर्व सुलभ बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार, प्रशांत दूबे, एएनएम सुमन कुमारी, रानी कुमारी, नीतू कुमारी ज्योति कुमारी, माधव राय, सनी कुमार सैनी, गुड्डू कुमार, रणधीर कुमार, कमलेश भारती, नीतू कुमारी, अनिता कुमारी, प्रीति कुमारी, गुंजन कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में 500 कोविशिल्ड तथा 100 कोवैक्सीन का टीका लगाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा