अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के भटकेसरी मठिया में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ प्रभाव कारी जंग जारी है। उनके कुशल नेतृत्व में अभी तक विश्व में सर्वाधिक टीकाकरण देशवासियों को किया गया है। यह सभी के लिए गर्व की बात है। मोदी जी के नेतृत्व में एक साल में ही देश के वैज्ञानिकों ने कोविशिल्ड और कोवैक्सीन का टीका बनाकर दिखा दिया कि भारतवासी किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी को गांवो में, घर घर टोला टोला के लोगों को जागरुक करना है ताकि कोई भी व्यक्ति टीकालेने से वंचित ना हो। सभी टीका जरूर ले लें। कोरोना महामारी का एकमात्र इलाज टीका (वैक्सीन) ही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि तीसरे लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। लेकिन हमसभी वैक्सीन लें, सामाजिक दूरी बनाते हुए अनिवार्य रुप से मास्क पहने| ऐसा कर लोगो को भी जागरुक करें। तीसरे लहर की चपेट में कभी भी नहीं आएंगे|ऐसा होना हमारे लिए गौरव की बात होगी। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह ने की। मौके पर जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उमेश तिवारी, अमरजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, संजय यादव, उमाकांत पांडेय, मनोज पांडेय, हरेंद्र मिश्रा, अनिल सिंह, सूबेदार राय, राजेश दूबे ,कुंदन सिंह जयप्रकाश साह, सुरेश पांडेय, भोला सिंह आदि उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा