मां का अंतिम संस्कार करने वाले बेटियों को छह वर्ष तक प्रतिमाह एक हजार रूपये सहायता देंगे एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिध्रि।
मांझी(सारण)। जिले में मांझी प्रखंड के फतेहपुर सरैया में अपनी मां के निधन के बाद अंतिम संस्कार करने वाले दोनों बेटियों के मदद को लेकर सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के लोग आगे आ रहे है। इस बीच सबसे अलग तरह से मदद करने को लेकर एमएलसी के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कदम बढ़ाया है। जिसकी चर्चा एवं प्रशंसा चहुओर हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार 15 जून 2020 दिन सोमवार को बेटियों द्वारा अंतिम संस्कार करने वाले मां की श्राद्धकर्म था, जहां पैतृक गांव फतेहपुर सरैया पहुंचकर एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने दोनो बेटियों को करीब छह वर्ष तक एक हजार रूपये प्रतिमाह सहायता राशि के रूप में देने का आश्वासन देते हुए प्रथम माह की राशि मुहैया कराया। साथ ही राशन तथा अंगवस्त्र देने की घाेषणा किया है। उन्होंने मां के अंतिम संस्कार करने को लेकर बच्चियों को साहस जगाने वाले उपस्थित ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया। श्री रंजन ने कहा समाज में व्याप्त कुरितियों एवं पाखंड को मिटाने की दिशा में सार्थक पहल किया गया है। इस कार्य के बाद समाज में बदलाव देखने को मिलेगा एवं समाज के आधी आबादी में जागरूकता आएंगी। जिससे महिलाओं में अत्मबल में वृद्धी होगी। इस मौके पर कृष्णा सिंह पहलवान, राजीव कुमार सिंह, दिलीप कुमार प्रभाकर, रंजीत कुमार, सत्येन्द्र सिंह एवं विकास मित्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा