राष्ट्रनायक न्यूज।
मौका चाहे शादी का हो या पूजा-पाठ, व्रतझ्रत्योहार का, मेहंदी महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा है। इसके बिना उनकी साज-सज्जा पूरी नहीं होती। सावन महीने में तो मेहंदी लगाने की खास अहमियत हैं। देश के कुछ हिस्सों में महिलाएं झूला झूलती हैं और समूह में मेहंदी लगवाती हैं। यदि आप भी सावन के पवित्र महीने में मेंहदी रचाने की सोच रही हैं, तो आप कुछ खास मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं इस साल मेहंदी के किस तरह के डिजाइन ट्रेंड में हैं।
फूलों वाली डिजाइन: यदि आप व्रत-त्योहार या किसी खास पूजा के लिए मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं, तो फ्लोरल यानी फूलों वाली डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यह दिखने में जितना अच्छी लगती है, बनाने में उतनी ही आसान है। फ्लोरल डिजाइन के साथ आप फ्लोरल आउटफिट भी ट्राई कर सकती हैं। शेडेड मेहंदी: यदि आप बहुत हैवी डिजाइन नहीं लगवाना चाहतीं, तो शेडेड मेहंदी आपके लिए बेस्ट है। इसे आप दोस्त की शादी से लेकर किसी अन्य फंक्शन में भी लगवा सकती हैं। थोड़ी स्टाइलिश और मॉर्डन महिलाओं को इस तरह की डिजाइन खासतौर पर पसंद आती है। अरेबियन मेहंदी: मेहंदी की अरेबियन डिजाइन भी महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है। साथ-सुथरी और स्टाइलिश दिखने वाली यह डिजाइन हर मौके के लिए बेस्ट है। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक आप इस ड्रेस को ट्राई कर सकते हैं। ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन: शादी, करवा चौथ और तीज से पारंपरिक त्योहरों के मौके पर दुल्हन वाले लुक के लिए ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन बेहतरीन विकल्प है। पूरे हाथों पर भरकर लगाई जाने वाली यह डिजाइन आपके हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं, हां इस तरह की डिजाइन बनाने में समय बहुत लगता है।
कंचन सिंह


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम