संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने पेट्रोलिंग के दौरान बगैर वैध चालान के बालू लदे ट्रक को पकड़ बनियापुर पुलिस के हवाले कर दिया।हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा।अंचलाधिकारी द्वारा मामले की प्राथमिकी बनियापुर थाने में दर्ज कराई गई है।जिसमें बताया गया है कि सूचना मिली थी कि एक बालू लदा ट्रक एनएच 331 पर बगैर चालान के बनियापुर की तरफ से मलमालिया की तरह जा रही है।जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए दाढ़ीबाढ़ी मोड़ के समीप वाहन को रोककर जांच-पड़ताल की गई तो मामला सत्य पाया गया।जिसके बाद जब्ती सूची तैयार कर ट्रक को बनियापुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।अंचलाधिकारी ने बताया जिला पदाधिकारी एवं खनन विभाग के गाइडलाइन पर अवैध बालू ढुलाई करने वाले वाहनों पर प्रशासन की पैनी नजर है।नियमों का उल्लंघन करने वालो को बख्शा नही जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा