राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। खुद ही खून की कमी से गुजर रहे सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक को मिला छपरा के युवाओ का साथ। हे छपरा नामक संस्था के संचालक शशि के नेतृत्व में युवाओ ने कुल 5 यूनिट रक्त दान किया है और अब ब्लड बैंक में कुल दस यूनिट ब्लड जमा हो गया है जो इमरजेंसी में जरूरतमंदों के काम आयेगा। शशि ने बताया कि उसके एक मित्र के परिजन को ब्लड की जरूरत थी तो वह ब्लड बैंक आया । यहाँ आने पर पता चला कि ब्लड बैंक में ब्लड की कमी है और जिस ग्रुप का उसे ब्लड चाहिए वह भी खत्म है। सदर अस्पताल छपरा जिसके ऊपर 50 -55 लाख आबादी की स्वास्थ्य समस्याओं की जिम्मेवारी है उसका ब्लड बैंक खुद रक्त की कमी का शिकार है। बीमार ब्लड बैंक की सेहत में कुछ सुधार हुआ है और आगे भी रक्तदान के द्वारा मज़बूती प्रदान करने की कोशिश होगी इसकी उम्मीद की जा रही है। ब्लड बैंक कर्मी जयप्रकाश रंजन ने लोगो से अपील किया कि आप रक्तदान करें इसमें कोई खतरा नही है आपके द्वारा दिये गए रक्त से किसी की जान बचती है। वहीं आलोक भारद्वाज , अनुराग, रोहित, रवि और राजेश जैसे युवाओ ने रक्तदान कर समाज को यह संदेश दिया कि आप रक्तदान कर किसी का जीवन बचाते हैं और इससे बड़ा पुण्य का काम कुछ और नही होता है। फिलहाल ब्लड बैंक में दस यूनिट ब्लड है और अब राहत की सांस लेने का समय है ब्लड बैंककर्मियों के लिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा