राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार की शाम अपराधियो ने ताबड़तोड़ तोड़फोड़ और लूट की कोशिश कर दो घटनाओ को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाने का काम किया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच करने में जुटी हुई है। घटना छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमानगर कॉलोनी की है जहाँ ऑन लाइन मार्केटिंग कम्पनी के डिलीवरी बॉय विशाल कुमार पर दर्जन भर अपराधियो ने हमला कर उससे लूटपाट की घटना को अंजाम देने में विफल रहने पर अपराधियो की गोलीबारी में एक युवक को सर में गोली लगी है जिसको आनन फानन में लोग लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहाँ से उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया है। इधर अपराधियो ने अमेजन के डिलीवरी बॉय को भी चाकू मार घायल कर दिया है जिसकी पहचान विशाल कुमार के तौर पर हुई है जबकि गोली लगने से घायल युवक की पहचान मेहिया माला गाँव निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। अपराधियों ने एक जेनरल स्टोर में भी तोड़फोड़ किया है। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही है।
विशाल कुमार, घायल डिलीवरी बॉय


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा