पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सीएचसी केंद्र में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसमें पिछली बैठक की समीक्षा एवं वर्तमान समय में अस्पताल की मूलभूत समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। मौके प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय, सीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप,रोगी कल्याण समिति सचिव डॉ अनंत नारायण कश्यप,रोगी कल्याण समिति के राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेश तिवारी, डॉ ललन प्रसाद महतो,छठू राम, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, एकाउंटेंट जगनारायण मौजूद रहे। रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहां की सरकार द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा गरीब असहाय लोगों को सुविधा से मिलनी चाहिए इस पर हम सभी को कार्य करना चाहिए। मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय ने कहा कि सुविधाओं में इजाफा करें और सभी चिकित्सक से लेकर कर्मचारी तक आम आदमी की सेवा करें। मौके पर सर्वसम्मति से अस्पताल परिसर में आएं मरीजों के पीने के लिए साफ और ठंडा पानी के लिए वाटर कूलर आरओ, विधायक से एक एम्बुलेंस की मांग,रोगी कल्याण समिति के सदस्यों का नाम और मोबाईल नम्बर की सुचना लगाने, आशा कार्यकर्ता की बहाली समिति के अनुमोदन के बाद सम्पूर्ण संचिका सिविल सर्जन सारण को अनुमोदन हेतु प्रेषित करने का निर्णय,परिसर में रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के लिए एक कार्यालय कक्ष,प्रसूता महिलाओं के लिए पीछे से निकास द्वार, सीएचसी में कोई भी मरम्मती कार्य जो रोगी कल्याण से जुड़ा हो उसे स्वतंत्र एजेंसी से कराने सहित कई अन्य मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। वही महिला डिलेवरी विभाग में डिलेवरी के लिए आयी महिलाओं से महिला स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा जबरदस्ती मोटी उगाही करने का मामला आया। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने कहा कि जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्रामीण इलाके में अवस्थित सीएचसी के समुचित विकास के लिए रोगी कल्याण समिति भरपूर सहयोग करेगी, ताकि यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति के अध्यक्ष सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहा कि आम जनता को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिले इसके लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम हमेशा प्रयत्नशील रहती है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि