डीएम बोले- एक-एक जरूरतमंद को खोजकर दें आवास योजना का लाभ, लापरवाही बरतने वाले आवास सहायक को होंगे बर्खाश्त
छपरा(सारण)। जिले सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी प्रखंडों के बीडीओ से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पीएम आवास योजना के तहत कार्यरत आवास सहायकों को गांव के एक-एक जरूरतमंदों को खोजकर आवास का लाभ देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आवास योजना का लाभ देने में लापरवाही बरतने वाले आवास सहायक को चिन्हित कर बर्खाश्त करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया है।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रवासी श्रमिकों के नाम पर आवास आवंटित है और उनका आवास अभी तक नहीं बना है, उन्हें खोज कर उनका आवास बनवाना सुनिष्चित किया जाय। कहा कि प्रधानमंत्री आवास का कोई किश्त लम्बित नहीं होनी चाहिए तथा दूसरे और तीसरे किश्त की संख्या में गैप नहीं आना चाहिए।
अमनौर व मशरक के बीडीओ से शोकॉज
जिलाधिकारी ने आवास योजना की समीक्षा में कुछ प्रखंडों मे इसकी प्रगति संतोष जनक पाया, जबकि अमनौर और मशरक प्रखंड की प्रगति नगण्य पाया, जिसपर वहाँ के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की माँग की। जिलाधिकारी ने दस दिन पूर्व में भी इस योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी थी। जिस पर स्पष्ट कर दिया कि जो आवास सहायक और पर्यवेक्षक कार्य में शिथिलता बरतेंगे वे नपेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी दरियापुर और दिघवारा के द्वारा आवास सहायकोें के ठीक ढ़ंग से कार्य नहीं करने की बात कही गयी। जिसपर जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध रिपोर्ट की माँग की और डीआरडीए निर्देशक को जाँचोपरांत वैसे आवास सहायकों का पदमुक्त करने का निर्देश दिया है।
पंचायतोें में घुम-घुम का देंखे और कार्यों को पूर्ण करायें
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आवास सहायक अपने पंचायतोें में घुम-घुम का देंखे और कार्यों को पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों को पूर्ण करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया।
सात निश्चय योजना में लहलादपुर व तरैया में प्रगति नहीं होने पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि पिछले एक सप्ताह में जिला में 231 योजना पूर्ण करायी गयी है, परन्तु इसमें लहलादपुर और तरैया प्रखंड मे प्रगति शून्य पायी गयी जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 30 जून तक नल-जल की सभी योजनाओं को पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा को इसके लिए मशरक में कैम्प करने का निर्देश दिया। पक्की गली नली की योजना में अच्छी प्रगति पर जिलाधिकारी के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
शत प्रतिशत मास्क वितरण करने का निर्देश
पंचायतों में प्रति परिवार चार मास्क के वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क हर हाल में जीविका समूह से हीं खरीदा जाय और इस सप्ताह के अंत तक इसका वितरण शत् प्रतिशत कराना सुनिश्चित कराया जाय। अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलते है तो उन पर दण्ड लगाया जाए। वहीं कोई वाहन चालक या बाइक चालक बिना मास्क के वाहन चलाते है तो उनके वाहन के कागजातों की भी जांच करें, नियमानुसार दण्ड दें। हर हाल में सभी लोगों को मास्क लगाना सुनिश्चित कराया जाये।
कोविड पोर्टल और सम्पूर्ति पोर्टल पर प्रवासियों का डाटा बेस शीघ्र अपलोड करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि कैम्प में रह रहे सभी प्रवासियों को न्यूनतम एक हजार रुपये की राशि देय है। कोविड पोर्टल और सम्पूर्ति पोर्टल पर इन प्रवासियों का डाटा बेस शीघ्र अपलोड करा दिया जाय।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की जिला में उपलब्धि मात्र 42 प्रतिशत रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि एक तरफ बनियापुर प्रखंड में इसकी उपलब्धि 70 प्रतिशत है वहीं मषरख में यह 11 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा को मशरक में जाकर इसकी प्रगति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने समाजिक सुरक्षा पेंशन के लंम्बित और रिजेक्शन वाले मामले की समीक्षा करने तथा इसके शीघ्र निष्पादन का निर्देश सभी एसडीओ को दिया गया।
समीक्षा में ये पदाधिकारी थे उपस्थित
वीडियोकाॅफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ निदेशक डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, सहायक समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव, डीसीएलआर सदर संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा