जल-जीवन-हरियाली अभियान के तह्त संचालित योजनाओं की जिलाधिकारी ने करायी जाँच
छपरा(सारण)। लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सारण जिला के सभी बीस प्रखंडों में जल संसाधन विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तह्त संचालित सभी योजनाओं की पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम भेजकर जाँच कराया। प्रत्येक टीम में जिलास्तर के एक वरीय पदाधिकारी और एक कनीय अभियंता को शामिल किया गया था। जिलाधिकारी के द्वारा जाँच दल के सभी सदस्यों को निर्देश दिया था कि जारी किये गये आदेश पत्र में उनके नाम के सामने अंकित प्रखंड में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जाँच दिनांक 15.06.2020 को करना सुनिश्चित करेंगे तथा उसी दिन संध्या 5 बजे तक जाँच प्रतिवेदन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण, छपरा को उपलब्ध करायेंगे। जाँच के दौरान योजनाओं का प्राक्कलन, योजना संबंधी मापीपुस्त, योजना का प्री-लेवल, योजना का पोस्ट लेवल जिसके आधार पर भुगतान हुआ हो अथवा मापी पुस्त में प्रविष्टि दर्ज हो, योजना का साईन बोर्ड, कार्य का मापी एवं संरचनाओं की गुणवत्ता की जाँच करेंगे तथा किये गये कार्य एवं चल रहे कार्य का फोटोग्राफ्स भी वाट्सऐप के माध्यम से शेयर करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा