संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पिठौरी पंचायत के वार्ड संख्या 04 में नलजल योजना का टंकी फूटने की वजह से एक पखवाड़े से जलापूर्ति बाधित थी। जिसे बीडीओ कर्पूरी ठाकुर के प्रयास से मंगलवार को पुनः शुरू कर दिया। दोबारा से नियमित जलापूर्ति बहाल होने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बीडीओ और स्थानीय मुखिया सुगुन्ति देवी को धन्यवाद दिया। बीडीओ श्री ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि बिगत पंद्रह दिनों से वार्ड वासियों को नल का जल नही मिल रहा है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। जिसको लेकर जांच-पड़ताल कि गई तो पता चला कि तड़का गिरने की वजह से टंकी दो भागों में फटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके बाद जांच-पड़ताल के उपरांत नई टंकी लगाकर योजना को फिर से सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया।साथ ही स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सदस्य को लाभुकों के घर तक नियमित रूप से नल का जल पहुँचाने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि नलजल योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना। ऐसे में योजना के तहत किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दास्त नही की जाएगी। वही गड़बाड़ी करने वाले लोगों पर सख्त कारवाई की जाएगी। मौके पर वार्ड सदस्या धर्मशीला कुंवर, सरपंच राजकुमार राम, शिवकुमार पांडेय, अनूप कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन