राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में स्वैच्छिक सेवानिवृति प्राप्त चैकीदार एवं दफादार के द्वारा नामित 13 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गृह (आरक्षी) विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश एवं जिला नियोजन चयन समिति के बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर स्वैच्छिक सेवानिवृति प्राप्त चैकीदार एवं दफादार के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि चयनित आश्रित जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं अथवा उसके समकक्ष है, को सामान्य शर्तों एवं निर्धारित नियमों के अंतर्गत वेतनमान पे मैट्रीक्स लेबल-01 रुपया 18000 एवं अन्य देय भत्ता में सरकार के शर्तों एवं निर्देश के अधीन चैकीदार के पद पर नियोजित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित जीवन यापन भत्ता एवं अन्य सुविधायें चतुर्थवगीय कर्मचारी के रुप में देय होगा।
नियुक्ति पत्र पाने वाले आश्रितों में अमर कुमार यादव, पिता- गणेश राय, ग्राम-एकमा टोला विशुनपुरा, सुदेष्वर राय पिता- कवल देव राय, ग्राम-पकड़ी महम्मद, अमनौर, श्रीकांत मांझी, पिता- काशी मांझी ग्राम-ढ़ोरलाही कैथल, अमनौर, संतोष कुमार मांझी, पिता- द्वारिका मांझी, ग्राम-आतानगर, इसुआपुर, श्याम बाबू प्रसाद, पिता-अशर्फी राय, ग्राम-रामपुर अटौली, इसुआपुर, राजेश राय, पिता- गामा राय, ग्राम-टेढ़ा, इसुआपुर, जितेन्द्र राउत, पिता- दशरथ राउत, ग्राम-अमरदह, इसुआपुर, पंकज कुमार सिंह, पिता- रामशंकर सिंह, ग्राम-सतजोड़ा, पानापुर, प्रमोद कुमार तिवारी, पिता-चन्द्रमा तिवारी, मशरक, विकेश कुमार तिवारी, पिता- देवेन्द्र तिवारी, ग्राम-मशरक शास़्त्री टोला, मशरक, रोहित कुमार सिंह, पिता- दूघनाथ सिंह, ग्राम-रसुलपुर, अमनौर, मुन्ना राय, हुलास राय, ग्राम-मशरक मदारपुर एवं टुनटुन कुमार सिंह, पिता- भोला सिंह, ग्राम-बहुआरा, मशरक शामिल है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार जिला सामान्य शाखा के कर्मीगण उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा