राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में सिवान-छपरा हाइवे 531 पर वंशीछपरा गांव के समीप स्थित रामकेवल सिंह प्राईवेट आईटीआई के समीप चार पहिया कार व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। उधर बाइक चालक युवक सड़क पर काफी देर तक दुर्घटना स्थल पर पड़ा रहा। जबकि आसपास के लोगों की भीड़ मोबाइल फोन से दुर्घटना स्थल का फोटो व वीडियो बनाती रही।
बाइक सवार दो युवकों ने पेश की मानवता की मिशाल, घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल:
एकमा बाजार से एक बाइक पर सवार होकर सिवान लौट रहे एचडीएफसी लोन फाइनेंस कर्मी दो युवक आदर्श कुमार ठाकुर व आशीष राज वहां पहुंचे। दोनों युवकों ने मानवता का परिचय देते हुए आसपास के कुछ लोगों के सहयोग से गंभीर रुप से घायल युवक को एक पिकअप वाहन से उपचार हेतु एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व ड्रेसर द्वारा त्वरित प्राथमिक उपचार किया गया। इस बीच सूचना पाकर रसूलपुर थाने के एएसआई छविनाथ यादव भी सीएचसी में पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद घायल युवक की शिनाख्त सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी स्व. शिवजी चौधरी के पुत्र दिलीप कुमार चौधरी (30) के रुप में हुई। युवक के मोबाइल पर उसके जीजा राजू चौधरी की कॉल आने के बाद घायल युवक की पहचान हो सकी। एकमा सीएचसी में रोती-बिलखती बहन व जीजा भी पहुंचे। परिजनों के पहुंचने पर बेहतर उपचार हेतु घायल युवक को हदर अस्पताल छपरा भेजवाया गया। बताया गया कि घायल युवक एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर मठिया गांव स्थित अपनी बहन ललिता देवी से मुलाकात करके सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव बाइक से लौट रहा था। इसी बीच रसूलपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर स्थित एक निजी आईटीआई के समीप उसकी सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। बताया गया है कि कार सवार लोग मेंहदार स्थित महेन्द्रानाथ मंदिर के बाहर से पूजा-अर्चना करके लौट रहे थे। बताया गया कि दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। जबकि रसूलपुर थाने की पुलिस क्षतिग्रस्त बाईक व कार को जब्त करके थाने ले गयी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा