बनियापुर(सारण)- सड़क दुर्घटना में मृत आर्मी जवान की शव उनके पैतृक गांव थानाक्षेत्र के बसतपुर में पहुंचते ही कोहराम मच गया। जवान की शव आने के बाद परिजन की चीत्कार से पूरे मुहल्ले में मायूसी फैल गई.मृतक आर्मी का जवान रणधीर ओझा का पुत्र नीलकमल ओझा उर्फ बुलेट बताया जाता है। वह जम्मू में पदास्थापित था। रविवार की देर शाम छपरा से घर लौटने के क्रम में वह मुफसिल थानाक्षेत्र के मरहिया के समीप एक तेज गति से जा रही बस की चपेत में आ गया था.बस की चपेत में आकर जवान बुरी तरह जख्मी हो गया था। जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहां हालत नाजुक बताते हुए डॉक्टर की टीम उसे पटना रेफर कर दी थी. पटना ले जाने के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई। आर्मी जवान तीन दिनों पूर्व ही घर आया था। वह परिजनों के साथ अपनी छुट्टी बिताना चाहता था. लेकिन उसकी अरमान धरी की धरी रह गई. इधर, शव के आने बाद पत्नी सोनाली देवी और माँ का रोरो कर बुरा हाल बना है। पत्नी का शव से लिपटकर रोते देख सबकी आंखे नम हो रही थी। आर्मी जवान को तीन साल की एक बेटी भी है.
आर्मी का युवक बुलेट खरीदने गया था शहर
बुलेट आर्मी जवान के लिए काल बन गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि आर्मी जवान बुलेट बाइक खरीदने के लिए घर से छपरा गया था. वह बुलेट खरीदकर ही वापस आ रहा था तभी वह वह बस की चपेत में आ गया. इधर, घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जूटी है.जवान के मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. अचानक हुई आर्मी जवान की मौत की घटना ने परिजनों का कमर तोड़ दिया है। आर्मी जवान परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.वह माँ, छोटे भाई, पत्नी व बच्ची की परवरिश कर रहा था.आर्मी जवान की मौत के बाद परिजन बदहवास हैं।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प