आठ वर्षीय बच्ची को डँसा सर्प हुई मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिध्रि।
गोपालगंज (मांझागढ़)- स्थानीय थाना क्षेत्र भोजपुरवा गांव के इमामुल मिया के 8 वर्षीय पुत्री सगुप्ता प्रबीन रविवार की रात्री करी आठ बजे भोजन कर लघुशंका करने बाहर निकला कि जहरीले सर्प ने डंस लिया इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।इसी बीच बच्ची की मौत इलाज के क्रम में हो गयी घटना घटते ही घर मे कोहराम मच गया वही गांव में मातम छा गया दो भाई के विच एक बहन थी जिसके मौत से परिजन के रो रो कर हालत खराब है ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास