राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव के नहर समीप से पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणोंं के सहयोग से एक हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ 25 वर्षिया महिला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला के नगरनार गाँव निवासी पहलाद बघेल की 25 वर्षीय पुत्री सुमित्रा बताई जाती है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की देर संध्या में खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव के नहर के तरफ महिला अकेली खड़ी थी। नहर के तरफ से गांव के कुछ लोग शौच करके आ रहे थे, तो अकेली खड़ी महिला पर नजर पड़ी। इस पर लोगों ने पुछ-ताछ करने लगे। जिससे महिला अक्रोशित होकर लाेडेड पिस्टल तान दी। इसके बाद ग्रामीण डर गये और खैरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद करीब एक बजे रात में महिला को गिरफ्तार करके थाने लायी। जहां महिला पुलिस के सहयोग से पुछ-ताछ की गई। लेकिन महिला कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही थ। हालांकि संदेह व्यक्त किया गया है कि गिरफ्तार महिला बाइक लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देती है। इसके बाद खैरा थानाध्यक्ष के बयान पर अवैध हथियार रखने सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। इस बावत खैरा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि गांव वालों ने इस लड़की को अकेले देखकर रोककर पूछताछ की तो युवती गांव वालों के साथ उलझ गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने जाकर युवती को पकड़ थाने लाई। तलाशी के क्रम में महिला के पास से एक रिवाल्वर तथा 2 जिंदा कारतूस एवं एक एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा