राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आज दिनांक 04 अगस्त को जिलाधिकारी सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में सरकार के सात निष्चय के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सभागार में आहूत की गई। जिलाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम शहरी क्षेत्रों में नल-जल योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य की विस्तार से समीक्षा की गयी। नगर निगम छपरा में बुडको के द्वारा हर घर नल-जल योजना कार्यान्वित की जा रही है। कार्य में अपेक्षित प्रगति नही होने के कारण जिलाधिकारी महोदय ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता बुडको से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त बैठक में अनुपस्थित थे उनसे भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता बुडको ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 32585 घरों में इस योजना के तह्त नल से जल पहुंचाया जाना है। परन्तु तय समयावधि पर कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। नगर पंचायत मढ़ौरा के 16 वाडों के 6070 घरों में, नगर पंचायत परसा बाजार के 22 वाडों के 8562 घरों में, दिघवारा नगर पंचायत के 18 वाडों के 6169 घरों में, नगर पंचायत सोनपुर के 21 वाडों के 4152 घरों में नगर पंचायत एकमा बाजार के 19 वाडांे के 6439 घरों में एवं नगर पंचायत रिविलगंज के 21 वाडों में 5560 घरों में इस योजना के तह्त जल पहुंचाने का लक्ष्य है।
जिलाधिकारी के द्वारा पक्की गली नाली योजना की समीक्षा करते हुए पूर्ण योजनाओं की पुर्नसमीक्षा एवं जाँच करने का आदेश सभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। सभी योजनाओं की गहन समीक्षा करने के साथ-साथ गुणवतापूर्ण कार्य करवाने का सख्त निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा सबों से ईमानदारी पूर्वक कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने को कहा गया। साथ ही बताया गया कि वे स्वयं भी कभी भी किसी योजना की जाँच करने पहुॅच सकते है, अतएव सभी सतर्क एवं कार्य के प्रति तत्पर रहें। बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, निदेषक, डीआरडीए जेपी अग्ररवाल, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, उप नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारीगण एवं संबंधित अभियंतागण उपस्थित् थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा