राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण, डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में सभी कार्य विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में बालू (उजला एवं लाल) का पर्याप्त भंडार बिक्री के लिए उपलब्ध है। सभी कार्य विभाग के अभियंता सरकारी कार्य हेतु बालू का क्रय करवा कर कार्य पूरा करवायें। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि सभी ’’के अनुज्ञप्तिधारियों के द्वारा वैघ चालान से प्रतिदिन लगभग 200 ट्रक बालू की बिक्री की जा रही है। एक अगस्त को 666 एम.टी. दो अगस्त को 2116 एम.टी. एवं तीन अगस्त को 3494 एम.टी. बालू की बिक्री अधिकृत अनुज्ञप्तिधारियों के द्वारा की गयी। निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेने पर शिकायत दर्ज करवाने को भी कहा गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा