नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। शेखपुरा पंचायत के शेखपुरा गांव वार्ड संख्या-10 में नलजल योजना का कार्य अधूरा होने की शिकायत पर नव पदास्थापित बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप शेखपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 शेखपुरा गांव कार्य स्थल पहुंच नलजल कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान इस संबंध में वार्ड सदस्य कृष्णा राय से नल जल के कार्य नहीं होने को लेकर पुछताछ किया। वहीं बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि जल्द से जल्द नलजल योजना का कार्य नहीं किया गया है तो संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जा सकता है। मालूम हो कि इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वरिये पदाधिकारियों के यहां बार बार किये जाने के बावजूद काम अधूरा है। काम कराने को लेकर अपनी अपनी वर्चस्व बनाने के कारण पिछले कई वर्षों से कार्य अधूरा पड़ा है। वहीं नलजल का पानी अबतक लोगों को नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया संतोष कुमार यादव व वार्ड सदस्य कृष्णा राय भी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा