नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। शेखपुरा पंचायत के शेखपुरा गांव वार्ड संख्या-10 में नलजल योजना का कार्य अधूरा होने की शिकायत पर नव पदास्थापित बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप शेखपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 शेखपुरा गांव कार्य स्थल पहुंच नलजल कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान इस संबंध में वार्ड सदस्य कृष्णा राय से नल जल के कार्य नहीं होने को लेकर पुछताछ किया। वहीं बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि जल्द से जल्द नलजल योजना का कार्य नहीं किया गया है तो संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जा सकता है। मालूम हो कि इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वरिये पदाधिकारियों के यहां बार बार किये जाने के बावजूद काम अधूरा है। काम कराने को लेकर अपनी अपनी वर्चस्व बनाने के कारण पिछले कई वर्षों से कार्य अधूरा पड़ा है। वहीं नलजल का पानी अबतक लोगों को नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया संतोष कुमार यादव व वार्ड सदस्य कृष्णा राय भी मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन