रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में सारण जिले के छपरा नगर क्षेत्र के नई बाजार वार्ड 17 मुहल्ला निवासी अनुराग कुमार ने 500 में 461अंक लाकर अपनी सफलता का परचम लहराया है। लोगों ने उनकी बधाई दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सारण इकाई में कार्यरत सुनील कुमार का पुत्र अनुराग केंद्रीय हिन्दू बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कामख्या, वाराणसी का छात्र है। उसे कक्षा 10 की सीबीएसई की परीक्षा में अंग्रेजी में 89, गणित में 94, विज्ञान में 93, सोशल साइंस में 91, हिंदी भाषा में 94 अंक प्राप्त हुआ। 92.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अनुराग ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। अनुराग ने बताया कि उसने इससे बेहतर परिणाम की कामना की थी। शुरु से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है अध्ययन के अनुरूप ही परिणाम भी आता रहा है। लॉक डाउन के चलते अध्ययन में थोड़ी बाधा रही फिर भी परीक्षा की तैयारी सीमित संसाधनों के बीच किया है हालांकि परिणाम उनके अनुरूप नहीं आया है। अनुराग ने बताया कि उन्हें आगे चिकित्सक बनने का लक्ष्य है जिसको ध्यान में रखकर तैयारी कर रहा हूं। इसके अलावा उसे स्पोर्ट्स में बैडमिटन और क्रिकेट खेल काफी पसंद है। डांस का भी शौक है। अनुराग ने कहा कि उनकी कामयाबी में विद्यालय प्रबंधन के अलावा मां एवं पापा का बहुत बड़ा योगदान है। उनकी इच्छा है कि मै डॉक्टर बनकर देश सेवा करूं आज देश को चिकित्सकों की काफी जरूरत है और इस लक्ष्य को पुरा कर अपने परिवार और जिले का मान जरूर बढ़ाऊंगा। इसके लिए परिवार के लोगो से काफी प्रेरणा भी मिलती है। अनुराग की इस सफलता पर उसके दादा सदर अस्पताल छपरा से सेवानिवृत्त कलर्क धर्मदेव प्रसाद, दादी रामप्यारी देवी, विश्व स्वास्थ्य संगठन छपरा इकाई में प्रखंड निरीक्षक पद पर कार्यरत पिता सुनील कुमार, माता सरिका कुमारी जो सदर प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर में शिक्षिका है चाचा वरुण कुमार, सुधीर कुमार आईटीआई मढ़ौरा सहित दोस्तो रिश्तेदारों ने भी इस कामयाबी के लिए अनुराग को बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन