नई दिल्ली, (एजेंसी)। विदेशों में मिले- जुले रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों दाना सहित अधितर तेल-तिलहनों के भाव लाभ दशार्ते बंद हुए, जबकि मूंगफली, सरसों पक्की एवं कच्ची घानी, सोयाबीन तेल-तिलहन और मक्का खल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। मांग कमजोर होने से मूंगफली गुजरात और साल्वेंट रिफाइंड के भाव नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं, अनाज मंडी में मंगलवार को चना कांटा 25 रुपये और तुअर (अरहर) के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। मंगलवार को चना दाल 100 रुपये, मूंग दाल 100 रुपये एवं मूंग मोगर 200 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मूंगफली के तेल रहित खल (डीओसी) की मांग होने से मूंगफली के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.5 प्रतिशत की तेजी रही जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट थी। मलेशिया एक्सचेंज में तेजी की वजह से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल के भाव लाभ के साथ बंद हुए। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में आई गिरावट को देखते हुए सोयाबीन डीगम सहित इसके तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के लातूर में सोयाबीन के तीन चार हजार बोरी की आवक हुई, जिसमें सोयाबीन के बेहतर दाने के सौदों को 9,800 रुपये क्विन्टल (मंडी खर्च अलग) के भाव बेचे गये।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम