छपरा(सारण)। शहर के प्रधान डाकघर में महिला डाकिया के साथ जातीय भेदभाव एवं छेड़छाड़ा का मामला सामने आया है। जहां एक दलित महिला डाकिया के साथ डाकघर के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा छेड़छाड़ एवं जातीय भेदभाव किया जा रहा था, जिससे तंग होकर महिला ने आवाज उठायी तो डाक अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। इसको लेकर पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं पीएमओ को आवेदन देकर शिकायत की। जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए त्वरीत कार्रवाई करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया। इसपर पुलिस अधीक्षक ने नगर थाना पुलिस को पीड़ित महिला डाकिया के बयान पर एफआईआर दर्ज कर का निर्देश दिया। नगर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला को बुलाकर आवेदन लिया और छपरा साहेबगंज स्थित प्रधान डाकघर के एसएसपी सुबोध प्रताप सिंह, हेड पोस्टमास्टर नंदलाल पंडित, एपीएम राजेश सिंह, सीआई राजेश कुमार, एपीएम निजाम अंसारी, एएसपी अमोद कुमार के खिलाफ महिला उत्पीड़न एवं अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद नगर थाना पुलिस गुरूवार को प्रधान डाकघर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। प्रधान डाकघर में पुलिस के जाते हीं अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला डाकिया ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि प्रधान डाकघर के के एसएसपी सुबोध प्रताप सिंह, हेड पोस्टमास्टर नंदलाल पंडित, एपीएम राजेश सिंह, सीआई राजेश कुमार, एपीएम निजाम अंसारी, एएसपी अमोद कुमार द्वारा हमेशा प्रताड़ित करते थे। दिनांक 18 जून 2021 को शाम करीब पांच बजे सभी कर्मियों एवं अधिकारियों ने एसएसपी से मिलकर अश्लील हड़कत करते हुए छेड़खानी की एवं जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट की है। और सरकारी ड्यूटी करने से अवैध तरीके से प्रतिबंध लगा दिया। जिसकी शिकायत डाक विभाग के वरीय अधिकारियों से की। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित महिला ने कहा है कि जब पीएमओ से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक को पत्र मिला है तो आनन-फानन में पीड़ित महिला के आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी