राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए पूर्व में लगाये गये प्रतिबंधों के कारण आज राज्य और जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य हो गयी है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए चार अगस्त 2021 को जारी नई दिशा-निर्देश में भी पूर्व में लागू कई प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए आदेश जारी किया गया है जिसके लिए संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दे दिये गये है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि नवीनतम दिशा-निर्देश के अनुसार जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य रुप से खुलेंगे तथा कार्यालयों में कोविट टीका प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। सभी कॉलेज, तकनीकी षिक्षण संस्थान, 9 से 12वीं तक की कक्षा 50 प्रतिषत उपस्थिति के साथ खुलेंगे, पहली से आठवी तक की विद्यालय 16.08.2021 से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जायेंगे। प्रत्येक छात्र एक दिन बीच कर विद्यालय आ सकेंगे। कोचिंग संस्थान कुल 50 प्रतिषत छात्रों की उपस्थिति में खोले जा सकेंगे। कोचिंग संस्थानों में कोविड टीका प्राप्त व्यक्तिों को ही कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त क्लब, जिम, स्विमिंग पूल 50 प्रतिषत उपस्थिति के साथ खोला जा सकेगा। स्टेडियम और स्पोर्टस कम्पलेक्स अभ्यास हेतु खोले जा सकेंगे, लेकिन उपयुक्त सुविधाओं को उपयोग केवल कोविड टीका प्राप्त व्यक्ति ही कर सकेंगे। सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान सामान्य रुप से साप्ताहिक बंदी के साथ संध्या 07 बजे तक खोले जा सकेंगे। लेकिन दुकानों एवं प्रतिष्ठानों मे सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। दुकान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था दुकानदार द्वारा ही ही जाएगी। दुकान में केवल कोविड टीका प्राप्त व्यक्ति ही कार्य कर सकेंगे। सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मानकों को पालन करना अनिवार्य होगा जिसके लिए सफेद बृत्त चिन्हित किये जायेंगे। शॉपिंग मॉल एक दिन बीच देकर संध्या 07 बजे तक खोले जा सकेंगे। सार्वजनिक परिवहन में निर्धारित बैठने के 100 प्रतिशत क्षमता का उपयोग किया जा सकेगा। किन्तु बस में की छत पर बैठने या बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी